गौरीगंज, अगस्त 6 -- मुसाफिरखाना। संवाददाता क्षेत्र के ग्राम सराय सुलेमान निवासी एक व्यक्ति ने फर्जी दस्तावेज और छद्म नाम से जमीन बेचने की गंभीर शिकायत करते हुए कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी तीन लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू की है। पीड़ित यमुना प्रसाद ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि उनके भाई जगप्रसाद यादव ने वर्ष 2023 में ग्राम मंगरौरा स्थित दो गाटा की भूमि का इकरारनामा एक व्यक्ति के साथ कराया था, जो खुद को मो. सकील निवासी मंगरौरा बताता था। इस सौदे में कुल 13 लाख की राशि तय हुई थी। जिसमें सात लाख चेक द्वारा तथा पांच लाख नगद भुगतान किया गया। आरोप है कि यह सौदा दान बहादुर यादव निवासी जगदीशपुर व सियाराम मौर्य निवासी रुदौली मुसाफिरखाना की मौजूदगी और पहचान में कराया गया थ...