बिजनौर, दिसम्बर 2 -- शिवालाकला/नूरपुर। क्षेत्र के गांव ढाकी निवासी असाक्षर विकलांग महिला ने एक महिला के विरुद्ध कथित फर्जी दस्तावेज के आधार पर एक भूमि बिक्री के नाम पर एक लाख दस हजार के फर्जीबाड़े की रिपोर्ट एसपी के आदेश ओर लिखाई है। रविवार को क्षेत्र के गांव ढाकी निवासी असाक्षर विकलांग महिला नईमा खातून पत्नी शकील की ओर से एसपी के आदेश पर लिखाई रिपार्ट में कहा है कि उसके गांव के ही स्वर्गीय रोहताश की आराजी उसके पास में ही है। मृतक रोहिताश की पुत्री की शादी गांव अख्तयारपुर भूड जिला अमरोहा में हुई है। उसने कहा कि कथित आराजी बंटवारे में मेरे पिता मुझे दे गये हैं जिसको मैं बेचना चाहती हूँ और यह आपके मौके की है। विश्वास करके नईमा को कथित आराजी का बैनामा 1,10,000 रुपये में चार अक्टूबर 2024 को मृतक की पुत्री ने बिलहारी उर्फ माया बनकर बैनामा शिकाय...