सीवान, अगस्त 30 -- सीवान। जनता दल यूनाइटेड की सीवान जिला इकाई जिले में फर्जी नाम जुटे नहीं सही नाम छूटे नहीं महाअभियान पर बूथ वार समीक्षा कर रही है। इसी क्रम मे महराजगंज के कई गांवों में जिला समन्वयक पर्व मंत्री अजीत चौधरी एवं जिला संगठन प्रभारी प्रमोद कुमार पटेल जा कर समीक्षा कर सारी जानकारी ली जिस दौरान जिला संगठन प्रभारी प्रमोद कुमार पटेल ने बताया कि इस महाअभियान को 31 तक पूरा करना है, जो अब अंतिम चरण मे है जनता दल यूनाइटेड सीवान अपने सभी साथियों के बदौलत इस काम को पूरा करने के कगार पर है। हमारी तैयारी सामने विधानसभा चुनाव में अपने नेता के कार्यों के बदौलत जनता के बीच जाने की है हमारे नेता ने जितना काम इस बिहार को बनाने में लगाया है। बिहार की जनता इसे बेकार नहीं होने देगी। मौके पर जिला कार्यक्रम समन्वयक पूर्व मंत्री अजीत चौधरी, जिला सं...