पीलीभीत, जुलाई 4 -- पीलीभीत। न्यूरिया सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर सहसपाल ने न्यूरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के नईबस्ती निवासी सरवन कुमार पुत्र चोखेलाल के खिलाफ फर्जी नशा मुक्ति केंद्र चलाए जाने की शिकायत की गई थी। उक्त नशामुक्ति केंद्र नया सबेरा नशा मुक्ति केंद्र एवं पुर्नवास केंद्र थाना न्यूरिया क्षेत्र में पड़ने वाली मझोला चौकी के समीप चलाया जा रहा है। इस नशा मुक्ति केंद्र में लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है। जो मेडीकल नियमों के खिलाफ है। पुलिस ने चिकित्सक की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...