मधुबनी, मई 25 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। डीएम सह अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक शनिवार को हुई। डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के उपस्थित जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारीयो को निर्देश दिया कि अवैध नर्सिंग होम एवं अल्ट्रासाउंड केंद्रों को लेकर लगातार जांच अभियान चलाते रहें। साथ ही दोषी पाए जाने पर उनके विरुद्ध त्वरित करवाई भी करें। उन्होंने कहा कि पंजीकृत नर्सिंग होम एवं अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच कर यह सुनिश्चित करे कि वे विभागीय दिशा निर्देश एवं मानकों का अनिवार्य रूप से पालन करें। स्वास्थ्य संस्थानों में दवा की उपलब्धता की समीक्षा के क्रम में सिविल सर्जन ने बताया कि वर्तमान में आगामी त्रैमासिक का दवा की अधियाचना ...