सोनभद्र, मई 3 -- शक्तिनगर। हिन्दुस्तान संवाद बोलेरों पर फर्जी नंबर प्लेट लगा अवैध कार्यो में संलिप्त दो संदिग्धों को पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया जबकि एक आरोपी मौका पाकर फरार हा ने में कामयाब रहा जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है। बोलेरों को सीज कर आगे की जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक शक्तिनगर क्षेत्र के परसवार चौबे निवासी आशीष चौबे ने पुलिस को तहरीर दी कि उनकी माता जी के नाम की एक फर्म है जिसके नाम से एक गाड़ी महिंद्र बोलोरो संचालित होती है। बीते 2 फरवरी को दुद्धि चुआ के पास एक महिंद्रा बोलेरो सफेद रंग की दिखाई दी जिसका नंबर उनकी गाड़ी से मिल रहा था। इससे पूर्व भी क्षेत्र में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उक्त बोलेरो की सूचना शिकायत कर्ता को मिली थी।शिकायत के बाद हरकत में आयी पुलिस ने पीडब्ल्यूडी मोड पर घेराबंदी कर उक्त सफेद रंग ...