देवघर, जनवरी 5 -- देवघर। नगर थाना क्षेत्र में नववर्ष के अवसर पर यातायात पुलिस की सतर्कता से एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। फर्जी नंबर प्लेट, नकली दस्तावेज और नियमों से बचने के लिए वाहन नंबर बदलकर परिचालन करने के मामले में एक बस को जब्त करते हुए चालक के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह कार्रवाई यातायात थाना में प्रतिनियुक्त सहायक अवर निरीक्षक श्यामलाल सोय के लिखित आवेदन के आधार पर की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार एएसआई श्यामलाल सोय 31 दिसंबर 2025 को नववर्ष के अवसर पर मंदिर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को लेकर तैनात थे। उनके साथ यातायात आरक्षी 697 मानिक चन्द्र दे भी मौजूद थे। दोपहर करीब 2 बजे चिल्ड्रन पार्क क्षेत्र में नो-इंट्री जोन में एक बस (संख्या एमपी 06-जेडसी-7444) खड़ी पाई गई। बस...