रांची, अक्टूबर 16 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों में फर्जी नंबर लगाकर चलने वाले चालकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी के तहत गुरुवार को रांची ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे वाहनों की धर-पकड़ के लिए सघन अभियान चलाया। ट्रैफिक एसपी राकेश सिंह के निर्देश पर चले अभियान में 18 वाहन चालकों को पकड़ा गया। उन चालकों पर न सिर्फ जुर्माना किया गया, बल्कि उनके वाहनों को भी जब्त किया गया है। बता दें कि आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने छह अक्तूबर को फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलाने पर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। ट्रैफिक पुलिस की टीम ने गुरुवार दोपहर में शहर के मेन रोड, रातू रोड, लालपुर, चुटिया, बिरसा चौक, अरगोड़ा आदि इलाकों में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। 18 ऐसे वाहन चालक पकड़े गए, जिन्होंने नंबर प्लेट में छेड़छाड़ की थी। कुछ तो फर...