पूर्णिया, मई 4 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बाइक ड्राइव करने वाले एक युवक को यातायात पुलिस ने पकड़ा है। पकड़ाए युवक एवं फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर की बाइक को केहाट थाना पुलिस को सौंप दिया गया है। ट्रैफिक डीएसपी कौशल किशोर कमल ने बताया कि यातायात पुलिस ने केहाट थाना क्षेत्र में शनिवार को वाहन जांच अभियान चलाया था। इसी दौरान एक बाइक ड्राइव करता हुआ एक युवक वहां पहुंचा। युवक की गतिविधि पुलिस को संदिग्ध लगी। जब बाइक की जांच की गई तो इसमें लगा नंबर प्लेट फर्जी लगा। जिसके बाद युवक को पकड़ लिया गया। युवक ने अपना परिचय बायसी थाना के बायसी हाथीबंदा निवासी मो शाहिल नवाज (24) के रूप में दिया। उसने पुलिस को बताया कि बाइक उसके ग्रामीण की है। वह ग्रामीण से बाइक मांगकर पूर्णिया आया था। पुलिस युवक की पहचान एवं बातों का सत्यापन क...