आगरा, नवम्बर 5 -- फर्जी नंबर प्लेट लगाकर दौड़ रहे बड़े वाहनों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। जनपद स्तरीय टास्क फोर्स ने पिछले तीन दिनों में 29 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। जिलाधिकारी ने अवैध‌ खनन/परिवहन/ओवरलोडिंग पर प्रभावी रोक लगाने के 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने जनपद की सभी सीमावर्ती तहसील खेरागढ़, बाह, फतेहाबाद एवं किरावली की सीमाओं पर ये अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी स्थानों पर आने वाले उपखनिज लदे वाहनों पर 24x7 निगरानी रखे जाने के लिए खनन, वन, परिवहन, पुलिस, राजस्व सहित सभी संबंधित विभागों की टीम बनाकर निगरानी को निर्देशित किया। जिससे एक तरफ अवैध खनन/परिवहन/ओवरलोडिंग प्रभावी अंकुश लगाया जाना सुनिश्चित हो सकेगा। साथ ही साथ दूसरी तरफ उक्त निगरानी से खनिज राजस्व में भी वृद...