बुलंदशहर, अगस्त 28 -- सिकंदराबाद। फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चलाई जा रही बस को टीएसआई ने चेकिंग के दौरान सीज कर दिया। वही चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। टीएसआई सैय्यद हसन ने बताया कि सिकंदराबाद पुलिस ने बस का चालान किया था। चालान नंबर के आधार पर वाहन स्वामी के पास पहुंचने पर उसने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया था कि उनकी बस कभी सिकंदराबाद नहीं गई। उन्हें आशंका है कि कोई अन्य व्यक्ति उनकी बस की नंबर प्लेट का गलत प्रयोग कर रहा है। वाहन स्वामी की शिकायत पर चेकिंग कर गुर्जर चौक से बस को पकड़ लिया गया। उस समय में चालक के अलावा कोई मौजूद नहीं था। चालक मौके से फरार हो गया। जांच के दौरान प्रकाश में आया कि बस को दूसरी बस की नंबर प्लेट लगाकर चलाया जा रहा था। चालक का नाम नगर के मोहल्ला गोरखी निवासी ताहिर प्रकाश में आया। बस को सीज कर दिया गया है। कोत...