रामनगर, फरवरी 13 -- रामनगर, संवाददाता। कोसी नदी में खनन निकासी में लगे वाहनों में फर्जी नंबर लगाने का मामला सामने आया है। डीएलएम ने बिना पंजीकृत नंबर वाले दो ट्रैक्टर पकड़कर वन विभाग को सौंपे हैं। गलत नंबर लगाकर कोसी में खनन निकासी से अधिकारियों में हड़कंप मचा है। गुरुवार को डीएलएम राम कुमार ने बताया कि टीम ने निकासी गेटों पर वाहनों की जांच की। बताया कि खड़ंजा गेट के अंदर दो ट्रैक्टर ट्राली के नंबरों की जांच की गई तो दोनों ही गैर पंजीकृत पाए गए। बताया कि फर्जी नंबर लगाकर ट्रैक्टर ट्राली खनन निकासी को दूसरे रास्तों से कोसी नदी में पहुंचे थे। दोनों वाहनों को पकड़कर वन विभाग को सौंप दिया गया है। बताया कि अन्य वाहनों के नंबरों की भी जांच की जा रही है। गलत नंबर से खनन निकासी करने वाले वाहन स्वामियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्ता...