जहानाबाद, फरवरी 27 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के कोचहसा निवासी कंचन पासवान के फर्जी दोस्त बनकर साइबर अपराधी ने 95000 उड़ा लिए। घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि बगल के गांव बंधुबिगहा निवासी कमलेश सिंह दुबई में रहते हैं। इनके नाम पर कई फर्जी सोशल अकॉउंट साइबर अपराधी ने बना रखा है और करीब महीनों से किसी को पैर टूटने का फोटो, कोई अर्जेंट काम बता आस पास के लोग से पैसा मांग जा रहा है। इस संबंध मे कमलेश सिंह एक माह पहले लाइव आकर सतर्क करने के साथ पैसा किसी को नहीं देने के लिए सतर्क भी किया था । उसके बावजूद कोचहसा निवासी कंचन कुमार 95 हजार का ठगी का शिकार हो गए l कंचन को फर्जी सोशल साइट फेसबुक से सम्पर्क किया और कॉल के बजाये मेसेज करना शुरू किया l पहले बोला गया कि घर पर जो पैसा भेजते है वो सब लोग खत्म कर देते है। हम छुटी लेकर कुछ द...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.