बिजनौर, सितम्बर 23 -- किसी अन्य के दिव्यांगता प्रमाण पत्र में फोटो एडिट कर फर्जी प्रमाण पत्र बनाने का मामला डीएम के आदेशों के बाद सत्यापन में पकड़ में आ गया। एसडीएम और एसीएमओ की संयुक्त जांच में एडिट कर फर्जी दिव्यांग प्रमाणपत्र बनाने की पुष्टि के बाद दो के खिलाफ एफआईआर के लिए पुलिस को तहरीर दे दी गई है। दरअसल एक शिकायत की जांच के लिए जिलाधिकारी की ओर से सीएमओ को निर्देशित किया गया था। इस क्रम में एसडीएम न्यायिक नजीबाबाद प्रिंस कुमार व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. केके राहुल को संयुक्त जांच अधिकारी नियुक्त किया गया था। एफआईआर को दी गई तहरीर में लिखा है कि जांच रिपोर्ट के अनुसार साइमा पुत्री वली अहमद मोहल्ला मौलवियान कस्बा झालू एवं जाकिर अहमद ग्राम पास्टा, तहसील चांदपुर को कूटरचित तरीके से दिव्यांग प्रमाण पत्र एडिट कर बनाने का दोषी पाया है ...