बलरामपुर, अक्टूबर 11 -- बलरामपुर संवाददाता। कूटरचित दस्तावेज तैयार कर असली जमीन मालिक के स्थान पर दूसरे व्यक्ति को दर्शाकर दान पत्र लिखने के मामले में ग्राम पंचायत सचिव को जेल भेजा गया है। पुलिस की जांच में संलिप्तता सामने आने पर कार्रवाई की गई है। गैंग में शामिल अभियुक्त ब्लॉक उतरौला में तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत था। हालाकि जमीन फर्जीवाड़े मामले में पहले ही पांच लोग जेल जा चुके हैं। अब सचिव के जेल जाने के बाद हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई है। एसपी विकास कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर कूटरचित दस्तावेज तैयार करके धोखाधड़ी कर बेशकीमती जमीन का फर्जी दान पत्र लिखवाने के मामले में थाना उतरौला में अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसमें 20 अगस्त को पांच आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था। मामले की विवेचना क्षेत्राधिकारी उत...