नई दिल्ली, मई 2 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। एयरपोर्ट पुलिस ने गुजरात के युवक का फर्जी दस्तावेज पर पासपोर्ट बनवाने वाले एजेंट को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान नागाजन लिलाभाई के रूप में हुई है। आरोपी ने 10 लाख रुपये लेकर फर्जी दस्तावेज के सहारे युवक का दूसरा पासपोर्ट बनवाया था। अतिरिक्त आयुक्त उषा रंगनानी ने बताया कि मार्च में मौलिक नाम का यात्री लंदन जाने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा था। जांच में पता चला कि उसके पास महेश नाम से भी भारतीय पासपोर्ट है। पूछताछ में पता चला कि युवक गुजरात का रहने वाला है और उसका असली नाम महेश है। उसने बताया कि फर्जी जानकारी पर एजेंट नागाजन ने 10 लाख रुपये में उसका पासपोर्ट बनवाया है। एजेंट ने ईयू परिवार सेटलमेंट योजना के लिए अहमदाबाद के आर्य समाज मंदिर में एक बल्गेरियाई महिला वेलिचका के साथ उसकी फर्जी श...