उन्नाव, अप्रैल 27 -- उन्नाव, संवाददाता। विदेशी मुद्रा का लालच देकर ठगी करने वाले जेल में बंद बांग्लादेशी आरोपितों ने वकील से कोर्ट में फर्जी जमानतदार लगवाकर तीन लोगों को जमानत की स्वीकृत मिल गई थी। जानकारी पर विवेचना कर रहे बीघापुर दरोगा ने छानबीन के बाद कोर्ट में अभिलेख पेश किया। इसके बाद दरोगा ने बीघापुर थाने में तहरीर देकर आरोपित हमीदा व वकील समेत पांच पर धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेज तैयार करने का केस दर्ज कराया है। रायबरेली के थाना क्षेत्र सरेनी पूरेचंदू मजरे कलही गांव निवासी मानू सोनी पुत्र बिंदा चरन ने 21 फरवरी 25 को बीघापुर थाने में तहरीर देकर विदेशी मुद्रा का लालच देकर महिला समेत दो अज्ञात पर धोखाधड़ी किए जाने का केस दर्ज कराया गया था। पुलिस ने 24 फरवरी को बीघापुर थाना के ठगपुरवा कट के पास से ठगी करने वाले बांग्लादेशी गिरोह के पांच...