रुडकी, मई 29 -- एलआईयू (स्थानीय अधिसूचना इकाई) के क्षेत्रीय उप निरीक्षक अजीत चौहान ने खानपुर थाने में तहरीर देकर बताया कि अंगद सिंह निवासी ग्राम अबदीपुर थाना खानपुर जिला हरिद्वार द्वारा अपना पासपोर्ट बनवाने के लिए पासपोर्ट कार्यालय में आवेदन किया गया था। इस आवेदन की एक प्रति नियमानुसार जांच के लिए हरिद्वार एलआईयू मुख्यालय भेजी गई थी। 12 मई को मुख्यालय से यह जांच उनको मिली थी। जांच के लिए अबदीपुर में पूछताछ में इस नाम का कोई व्यक्ति गांव में नहीं मिला। उन्होंने ग्राम पंचायत के परिवार रजिस्टर की बारीकी से जांच की। उसमें भी अंगद सिंह का नाम दर्ज नहीं था। प्रधान कृष्णपाल मौर्य ने इस नाम के व्यक्ति द्वारा गांव में निवास न करने का प्रमाण पत्र भी उप निरीक्षक को दिया। तहरीर में उप निरीक्षक ने आरोप लगाया है कि अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी दस्तावेज के आ...