जमशेदपुर, नवम्बर 1 -- जमशेदपुर।मानगो गौड़ बस्ती की जमीन को फर्जी कागजात के आधार पर कई लोगों को बेचने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। जुगसलाई थाना क्षेत्र के इस चर्चित ठगी प्रकरण में नामजद आरोपी संजार अहमद और सागर प्रसाद की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। दोनों आरोपियों के फरार होने की आशंका जताई जा रही है। इनके करीबी दो लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। इसके अलावा, जिन लोगों ने संजार अहमद से जमीन खरीदी थी या उसके संपर्क में आए थे, उनसे भी पूछताछ की जा रही है। जांच अधिकारी एसआई अजय यादव ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और दोनों की गिरफ्तारी के बाद कई अहम खुलासे होने की संभावना है।केन्द्रीय वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष श...