मुरादाबाद, अगस्त 5 -- थाना क्षेत्र के एक गांव में किसान की जमीन पर फर्जी तरीके से क्रेडिट कार्ड बनाने का मामला उजागर हो गया। लोन की जांच के लिए बैंक अधिकारी किसान के घर पहुंचे तो फर्जीवाड़े का खुलासा हो सका। पीड़ित किसान ने फर्जीवाड़े की शिकायत पुलिस से कर कार्रवाई की मांग की है। कुंदरकी थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर निवासी जिम्मा पुत्र आमिर ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि गांव में उसकी 10 एकड़ जमीन है जिसको एक व्यक्ति निवासी खाईयां पतेई थाना डिडौली ने फर्जी तरीके से पैन और आधार कार्ड बनवाकर बिलारी की पंजाब नेशनल बैंक में फर्जी तरीके से मेरी जमीन पर क्रेडिड कार्ड बनाकर लगभग 20 लाख का लोन ले रहा था। लोन की जांच के लिए जब बैंक के अधिकारी किसान के घर पहुंचे तो किसान को इस फर्जीवाड़े की जानकारी हुई है। पीड़ित ने कार्रवाई ...