रामपुर, सितम्बर 25 -- नगर पंचायत नरपतनगर निवासी श्रीमती शमीम जहां ने अपने मकान पर दबंगों द्वारा फर्जी दान पत्र तैयार कर कब्ज़ा करने की कोशिश का गंभीर आरोप लगाया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने तीन लोगों को नामजद कर रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि उनका लगभग 1418 वर्गफुट का पुश्तैनी मकान गाटा संख्या-689 में दर्ज है और नगर पंचायत नरपतनगर के अभिलेखों में भी उनके नाम से दर्ज है। मकान पर पिछले 40 साल से वह और उनका परिवार काबिज़ है। आरोप है कि अब्दुल सलाम पुत्र सूखा व उसके बेटे मोहम्मद अहमद और यासीन ने कुछ लोगों की मदद से 26 जून 2025 को उपनिबंधक कार्यालय स्वार में फर्जी दान पत्र पंजीकृत कराया। तहसीलदार और कानूनगो की जांच रिपोर्ट में भी मकान शमीम जहाँ का ही पाया गया। जिसके बाद एसडीएम स्वार ने दान पत्र निरस्त कर दिया।प्रार्थिनी का कहना ...