मुजफ्फरपुर, जून 23 -- - सरकारी आधार सेंटर के संचालक की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई - युवक पर फर्जी दस्तावेज बनवाने वाले रैकेट का सदस्य होने की आशंका मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। फर्जी दस्तावेज से आधार कार्ड बनवाने वाले रोहतास के डेहरी ओनसोन के एक शातिर को पुलिस ने सोमवार को पुरानी बाजार स्थित आधार सेंटर के पास से पकड़ा है। उसके पास से 15 से अधिक लोगों के आधार कार्ड बनवाने से संबंधित कागजात, उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से फर्जी जन्म प्रमाणपत्र और रोहतास के आवासीय प्रमाणपत्र भी मिले हैं। पुलिस ने उसके लैपटॉप व अन्य उपकरणों को जब्त कर लिया है। हिरासत में लिए गए युवक से नगर थाने पर पुलिस अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। उसने अपना नाम राजू बताया है। उसके नाम और पते का पुलिस सत्यापन कर रही है। उसके पास से मिले कागजात व लैपटॉप की जांच की जा रही ...