नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। चांदनी महल पुलिस ने फर्जी दस्तावेज की मदद से आधार कार्ड में संशोधन करने वाले गिरोह के तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया है। पुलिस एक महिला समेत तीन अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। पकड़े गए आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में आधार कार्ड, नकली पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और फर्जी दस्तावेज बनाने का सामान बरामद किया है। डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि 19 अप्रैल को टीम को सूचना मिली थी कि कुछ लोग फर्जी दस्तावेज से आधार कार्ड में संशोधन करते हैं। इंस्पेक्टर पवन कुमार की देखरेख में तुर्कमान चौकी प्रभारी एसआई आकाश यादव की टीम ने दुकान पर छापा मार कर आशीष को दबोच लिया। इसके बाद सतीश और फिरोज को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके कब्जे से भारी मात्रा में दस्तावेज बरामद हुए। दूसरे के नाम पर मिला था लाइसेंस डी...