मिर्जापुर, नवम्बर 29 -- मिर्जापुर। विंध्याचल पुलिस ने फर्जी दस्तावेज मामले में छानबे ब्लाक के पूर्व प्रमुख अवधराज उर्फ पप्पू सिंह के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। पूर्व प्रमुख पर अलग-अलग पते पर आधार कार्ड, फर्जी पासपोर्ट पर शस्त्र लाइसेंस लेने का आरोप है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। विंध्याचल थाना क्षेत्र के अकोढ़ी गांव निवासी मधुसूदन सिंह ने शिकायत की थी कि माफिया मुख्तार अंसारी के सहयोगी रहे छानबे ब्लॉक के पूर्व ब्लाक प्रमुख अवधराज सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने फर्जी दस्तावेज तैयार किया है। दो अलग-अलग पते पर आधार कार्ड बनवाने और फर्जी पासपोर्ट के आधार पर शस्त्र लाइसेंस लेने सहित कई गंभीर आरोप हैं। वें जयपुरिया अपहरण कांड और अवैध हथियार रखने के मामलों में जेल जा चुके हैं। मधुसूदन ने शिकायती पत्र के माध्यम से अवधराज सि...