मेरठ, नवम्बर 16 -- एक बिल्डर ने दूसरी कंपनी का फर्जी अनुभव प्रमाणपत्र बनाकर सिंचाई विभाग से करोड़ों का ठेका हासिल कर लिया। इसका पता चला तो संबंधित कंपनी ने सिंचाई विभाग से शिकायत की। जांच के बाद ठेका निरस्त कर दिया गया। एसएसपी को कंपनी प्रबंधक ने शिकायत की। थाना सिविल लाइन पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। विवि रोड निवासी प्रीति बिल्डकन के निदेशक जुगेंद्र सिंह ने बताया वह सरकारी निर्माण के टेंडर लेते हैं। सूरजकुंड स्थित बसंत एंटरप्राइजेज ने वाराणसी में उनके लिए टेंडर में उनके लिए जाब वर्क किया। वर्ष-24 में बृजघाट पर गंगनहर संचालक मंडल मेरठ ने फ्लेटिंग व बेरीकेट्स व फ्लेटिंग जेटी के टेंडर जारी किए। टेंडर खुलने पर पता चला बसंत एंटरप्राइजेज ने प्रीति बिल्डकन के अनुभव प्रमाणपत्र के आधार पर यह टेंडर लेने की कोशिश की। जुगेन्द्र ने शिकायत सिंचाई वि...