बाराबंकी, मार्च 11 -- बाराबंकी। दो लोगों द्वारा एक प्रापर्टी डीलर को जमीन बेचने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार कर करीब एक करोड़ 29 लाख रुपये हड़प लिये गए। पीड़ित का आरोप है कि जमीन की रजिस्ट्री भी नहीं की गई है। अब रुपये वापस मांगने पर विपक्षी द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। गोरखपुर निवासी राजकुमार सिंह पूर्वांचल बिल्डर्स एंड इंफ्रा डेवलपर्स प्रा. लि. के प्रोपराइटर हैं। इन्होंने सफदरगंज थाना में मुकदमा कराया है। दी गई तहरीर में श्री सिंह ने बताया कि नबाब बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर आशीष कुमार तिवारी और चांदनी कुशवाहा ने मिलकर 70 बीघा जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उनसे लगभग 92.34 लाख रुपये हड़प लिये हैं। कैसे हुआ फर्जीवाड़ा: पीड़ित का आरोप है कि आरोप...