गाज़ियाबाद, अक्टूबर 9 -- गाजियाबाद। फ्लैट के फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचने के आरोपी की जमानत याचिका कोर्ट से खारिज कर दी है। आरोपी व उसके साथी को दो अक्तूबर को थाना शालीमार गार्डन पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मामले में तीसरा आरोपी और उसके साथी फरार हैं। राजेंद्रनगर सेक्टर तीन में रहने वाले दानिश ने रामप्रस्थ निवासी शुभम जैन, रामा कृष्णा विहार निवासी रचित जैन, लाजपतनगर निवासी अनुराग सूरी और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रचित ने एफटीसी कोर्ट में जमानत के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। इस पर सुनवाई के बाद कोर्ट जमानत की याचिका को निरस्त करने के आदेश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...