मेरठ, नवम्बर 3 -- मेरठ मेरठ पुलिस ने फर्जी दस्तावेज बनाकर लोन पर कार निकलवाने और इसके बाद औने-पौने दाम पर इन वाहनों को बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह के दूसरे सरगना को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह गरीबों के आधार और पैन कार्ड बनाकर इन पर कार लोन पर निकलवाते थे। इसके बाद इन वाहनों को लोन की बात छिपाकर बेच दिया जाता था। ग्राहक को धोखाधड़ी का पता उस समय लगता था, जब बैंक रिकवरी के लिए पहुंचता था। चार लोगों का गैंग करीब 2 साल से सक्रिय है। अभी तक ब्रह्मपुरी पुलिस दो सरगना को दबोच चुकी है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मोहित निवासी दिल्ली और विजय चौधरी निवासी गाजियाबाद इंदिरापुरम अपने दो अन्य साथियों के साथ गैंग चला रहे थे। यह गैंग गरीब लोगों-मजदूरों और अनपढ़ लोगों को अपना शिकार बनाते थे। इनके दस्तावेज ज...