कानपुर, नवम्बर 30 -- फीलखाना में एक वृद्ध ने फर्जी दस्तावेज बनाकर मकान कब्जाने और 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। पीड़ित के अनुसार फीलखाना पुलिस और आलाधिकारियों से शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद न्यायालय से गुहार लगाई। न्यायालय के आदेश पर फीलखाना पुलिस ने आरोपितों पर मुकदमा दर्ज किया है। पटकापुर निवासी 65 वर्षीय श्रीकृष्ण गुप्ता के अनुसार उनका मकान काफी समय से किराये पर था। वर्ष 2021 में उन्होंने मकान खाली कराने का प्रयास किया। जिस पर किरायेदार अमन चटर्जी ने अवैध रूप से ज्ञान प्रकाश गुप्ता को मकान में कब्जा दिला दिया। आरोप है कि आरोपितों ने उनके फर्जी हस्ताक्षर बनाकर कूटरचित दस्तावेज तैयार किए। उन्हीं दस्तावेजों से होटल शीशमहल नाम से फर्म रजिस्टर्ड कराई। फर्जी एनओसी दिखाकर ज्ञान प्रकाश गुप्ता ने बिजली का कने...