हरिद्वार, मई 22 -- कनखल के सतगुरु ओमदास ट्रस्ट की धार्मिक संपत्ति हड़पने के लिए फर्जी दस्तावेज बनाकर कब्जा करने और जान से मारने की धमकी के मामले में पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच शुरू कर दी है। सतगुरु ओमदास ट्रस्ट आश्रम कनखल के सचिव एवं प्रबंधक महंत अनुजदास ने थाने में दी तहरीर में बताया कि यह ट्रस्ट वर्ष 1999 में महंत बीरमदास ने पंजीकृत कराया था। इसमें मंदिर और अन्य धार्मिक स्थल शामिल हैं। फिलहाल ट्रस्ट का संचालन महामंडलेश्वर मोहनदास कर रहे हैं। बताया कि कृष्ण मुनि नाम के व्यक्ति ने खुद को महंत बीरमदास का शिष्य बताकर ट्रस्ट की संपत्ति हड़पने के लिए फर्जी वसीयतें तैयार कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...