शाहजहांपुर, दिसम्बर 15 -- सदर थाना क्षेत्र के दिलाजाक मोहल्ले की रहने वाली विधवा नजमा बेगम ने घरेलू नौकर पर गंभीर आरोप लगाते हुए सदर कोतवाली में तहरीर दी है। पीड़िता के अनुसार, पति डॉक्टर अनवार हुसैन की छह साल पहले मृत्यु हो चुकी है। आरोप है कि घरेलू नौकर ने खुद को पति और उनकी पहली पत्नी मुख़्तरी बेगम का पुत्र बताकर फर्जी वारिसान व जन्म प्रमाण पत्र बनवा लिए। जांच में ये दस्तावेज निरस्त भी हो चुके हैं। इसके बावजूद आरोपी ने आनन-फानन में संपत्ति बेचकर रकम हड़प ली। पीड़िता का आरोप है कि अब आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर जान से मारने और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...