हरिद्वार, सितम्बर 30 -- बहादराबाद क्षेत्र के शांतरशाह में महंत के नाम से फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन कब्जाने पर कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दिवंगत प्रधान और भीम आर्मी के नेता, पिता और भाई समेत छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। महंत जोगेंद्र दास ने अदालत में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि शांतरशाह में उनकी जमीन है। गांव के तेजपाल सिंह, उसके बेटे अजय प्रताप और तेज प्रताप, रविंद्र तथा दो अन्य लोग इसे कब्जाना चाहते हैं। आरोप है कि सभी ने मिलकर 23 जून 2004 को 10 रुपये के स्टांप पेपर पर रसीद तैयार कर दिखाई, जिसमें लिखा गया कि महंत राजेंद्र दास ने 50 हजार रुपये में यह जमीन बेच दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...