नोएडा, जनवरी 25 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। गैंग्स्टर के आरोपी की जमानत में वाहन के फर्जी कागज प्रस्तुत कर अदालत को गुमराह करने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी समेत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। जमानत में प्रस्तुत वाहन के कागजात का एआरटीओ कार्यालय से सत्यापन कराने पर जालसाजी सामने आई है। जानकारी के अनुसार अपर जिला एवं सत्र न्यायालय, तृतीय अदालत की अदालत गैंग्स्टर एक्ट के आरोपित उमरदराज की जमानत होनी थी। उनके जमानती दिल्ली की आरपीएस कालोनी निवासी जगमोहन गुप्ता ने जमानत के तौर पर दो पहिया वाहन के कागजात प्रस्तुत किए थे। कोर्ट ने दिल्ली स्थित आरटीओ कार्यालय से वाहन के कागजात की जांच कराई तो फर्जी होने की जानकारी हुई। मामले को न्यायालय ने गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सूरजपुर ...