धनबाद, सितम्बर 9 -- धनबाद, प्रतिनिधि नीरज हत्याकांड के अनुसंधानकर्ता निरंजन तिवारी व मुकदमे का संचालन कर रहे अपर लोक अभियोजक सत्येंद्र कुमार राय के विरुद्ध दायर किए गए शिकायतवाद की सुनवाई सोमवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश दुर्गेशचंद्र अवस्थी की अदालत में हुई। इस दौरान अपर लोक अभियोजक सत्येंद्र राय ने अपना जवाब दायर किया और कहा कि उन्होंने 13 अगस्त 2025 को कोई सीडीआर दायर नहीं किया था। अदालत के अभिलेख पर भी इसका जिक्र नहीं है। अनुसंधानकर्ता निरंजन तिवारी सोमवार को अदालत में उपस्थित नहीं हुए। उनकी ओर से उनके अधिवक्ता ने सिर्फ वकालतनामा दाखिल किया, जिस पर संजीव सिंह के अधिवक्ता मोहम्मद जावेद ने पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि यह मामला जुडिशल नोटिस लेने का है। अभियोजक की ओर से अदालत के अभिलेख पर फर्जी दस्तावेज दायर किए गए थे, जो अभिलेख पर उपलब्ध...