बस्ती, अगस्त 19 -- बस्ती। नगर पुलिस ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमीन बैनामा कराने वाले गैंग के छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इन पर करोड़ों कीमत की जमीन बैनामा कराने सहित अन्य मामलों में मुकदमा कायम है। इस गैंग में बाराबंकी के तीन शातिर भी शामिल हैं। पुलिस टीम इनकी तलाश में थी। एसपी अभिनंदन ने सोमवार को पुलिस लाइन के सभागार में धरपकड़ का खुलासा किया। बताया कि यह गिरोह कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन की फर्जी खरीद-फरोख्त करता था। खड़ौआ के पास स्थित करोड़ों कीमत की जमीन बैनामा कराने सहित अन्य मामलों में इन पर मुकदमा कायम है। काफी समय से टीम इनकी तलाश में जुटी थी। मुखबिर की सूचना पर सोमवार को मूड़घाट के पास से सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों में लालगंज थानाक्षेत्र के सोढ़री निवासी मनोज कुमार, कप्तानगंज थानाक्षेत्र के भोपालपु...