गिरडीह, जनवरी 1 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। एक युवक द्वारा फर्जी दस्तावेज के आधार पर अनुसूचित जाति (चमार) का जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में जांच के बाद गिरिडीह के अंचलाधिकारी जितेंद्र प्रसाद द्वारा मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। जांच में यह पुष्टि हुई है कि युवक कुशवाहा कोयरी जाति का है और फर्जी दस्तावेज के सहारे उसके द्वारा अनुसूचित जाति (चमार) का जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र बनवा लिया गया था। प्राथमिकी में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी साहिल कुमार पिता सुरेश कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। क्या है मामला : अंचलाधिकारी जितेंद्र का कहना है कि साहिल द्वारा ऑनलाईन आवेदन में फर्जी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, खतियान, लगान रसीद एवं वंशावली संलग्...