भभुआ, जून 9 -- जिला शिक्षा विभाग की स्थापना शाखा ने प्रखंड शिक्षा समिति नियोजन इकाई को बर्खास्त करने के लिए लिखा पत्र फर्जी दस्तावेज की शिकायत पर विभाग ने मुंगेर के उपनिदेशक से कराई थी जांच जांच में अधिकारियों ने शैक्षणिक प्रमाण पत्र में कटिंग करने का किया है उल्लेख (युवा पेज की लीड खबर) भभुआ, एक प्रतिनिधि। नुआंव प्रखंड की पजरांव पंचायत के बराढ़ी मध्य विद्यालय में फर्जी दस्तावेज पर नौकरी करनेवाले शिक्षक आनंद प्रकाश को बर्खास्त करने का अनुशंसा पत्र प्रखंड नियोजन इकाई को भेजा है। जब इस शिक्षक के दस्तावेज की जांच मुंगेर के प्रभारी जिला सांख्यिकी पदाधिकारी से कराई गई तो उन्होंने फर्जी करार दिया, जिनकी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने के लिए डीपीओ (स्थापना) ने प्रखंड नियोजन इकाई को पत्र लिखा है। पंचायत, प्रखंड एवं जिला नियोजन इकाई द्वारा शिक्षक...