एटा, अक्टूबर 13 -- फर्जी दस्तावेज पर वर्षों से गुरुजी नौकरी कर रहे थे। जांच में सामने आने के बाद मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मामले में बीएसए ने प्रधानाध्यापक के विरूद्ध थाना निधौली कलां में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप लगाए है कि हाईस्कूल, इंटर के फर्जी कागजात लगाकर नौकरी पाई थी। निधौली कलां पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और मामले में दस्तावेज मांगे है। बीएसए दिनेश कुमार ने थाना निधौलीकलां में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि शशिकांत शर्मा निवासी मोहल्ला एमपीनगर परशुरामनगर कोतवाली नगर प्रधानाध्यापक है। इनकी तैनाती थाना निधौली कलां के गांव नगला खिल्ली में पूर्व माध्यमिक विद्यालय में चल रही थी। बताया कि जांच में सामने आया है कि इन्होंने कूटरचित कर हाईस्कूल, इंटर के फर्जी दस्तावेज तैयार कराए और शिक्षा विभाग में शिक्षक पद पर नौकरी ...