गोरखपुर, जून 13 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गांव के अनपढ़ लोगों के आधार व पैन कार्ड पर दूसरे की फोटो लगाकर जमीन की जालसाजी करने वाले प्रधान पुत्र गोविंद साहनी के गिरोह पर पुलिस ने गैंगस्टर का केस दर्ज कर लिया। दरअसल, अपराध मुक्त गांव बनाने के अभियान में हरैया गांव में सर्वाधिक केस पाए गए थे, जिसमें जालसाजी के मामले ज्यादा थे। इसके बाद ही एक्शन में आई पुलिस ने आरोपितों को जेल भिजवा दिया था और चार्जशीट दाखिल होने के बाद पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है। अब इनके अपराध से अर्जित की गई संपत्तियों का ब्योरा जुटाया जा रहा है, जिसे कुर्क किया जाएगा। दरअसल, करीब छह महीने पहले एसएसपी ने अपराध की समीक्षा की थी, जिसमें हरैया गांव में पिछले चार वर्ष में 100 से अधिक मामले सामने आए थे। इसी के बाद एसएसपी ने एक अभियान की शुरुआत इसी गांव से करा दी थी।...