मुजफ्फरपुर, जून 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। फर्जी दस्तावेज पर आधार कार्ड बनवाने के बड़े रैकेट से जुड़े रोहतास के डेहरी ओनसोन के एक शातिर को नगर थाने की पुलिस ने सोमवार को पुरानी बाजार आधार सेंटर के पास से पकड़ा है। उसके साथ महिला भी आधार कार्ड बनवाने पहुंची थी। सरकारी आधार सेंटर के संचालक वीरेंद्र राय को शक हुआ तो उन्होंने युवक रोक लिया। उसके पास से 15 से अधिक लोगों के आधार कार्ड बनवाने से संबंधित कागजात मिले। एक लैपटॉप भी जब्त किया गया। उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से फर्जी तरीके से जन्म प्रमाणपत्र और रोहतास के आवासीय प्रमाणपत्र भी मिले हैं। हिरासत में लिए गए युवक से नगर थाने पर पुलिस अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। उसके पास से मिले कागजात व लैपटॉप की जांच की जा रही है। लैपटॉप में बड़े पैमाने पर लोगों का आधार कार्ड बनवाने के साक्ष्य ...