सुल्तानपुर, जून 28 -- गोसाईंगंज, संवाददाता अय्योध्या में भूमि बैनामा करने के नाम पर जालसाजों ने फर्जी दस्तावेज दिखाकर एक व्यक्ति से साढ़े दस लाख रुपये ऐंठ लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने महिला समेत पांच पर एफआइआर दर्ज किया है। गोसाईगंज थाने के दसमड़ा दमोदरा निवासी नीरज पाठक मकान बनाने के लिए भूमि की तलाश कर रहे थे। इस बीच उनके मित्र अयोध्या जिले के इमिलिया निवासी अवधेश पांडेय ने बताया की उनके पहचान के अम्बेडकर नगर भीटी थाने के मझवा निवासी लालजी उपाध्याय जो इस समय मुंबई में रहते हैं। वह अपनी जमीन जो तारापुर जरौली में है, बेचना चाहते हैं। आरोप है कि लालजी ने फर्जी दस्तावेज दिखाकर 25 लाख में सौदा तय किया। इसके बाद गुमराह करके सहयोगियों की मदद से दस लाख तिरपन हजार रुपये एंठ लिए। पीड़ित को न जमीन मिली, न ही पैसा मिला। जिसके बाद उसने गोसाईगंज था...