नोएडा, मार्च 10 -- - कंपनी को कोर्ट में लगाए दस्तावेज से फर्जीवाड़े का पता चला - वर्ष 2017 में ऑटो से हुए हादसे में एक व्यक्ति हो गया था घायल - ऑटो चालक ने फर्जी बीमा दिखाकर खुद को बचाने का किया प्रयास नोएडा, संवाददाता। सड़क हादसे के बाद कोर्ट के माध्यम से ऑटो छुड़ाने के लिए फर्जी बीमा पॉलिसी तैयार कर 14 लाख रुपये का दावा किया गया। बीमा करने वाली कंपनी के पदाधिकारी ने कोर्ट के आदेश आरोपी ऑटो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। रिलायंस जरनल इंश्योरेंस की तरफ से शिरीश मिश्रा ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र दिया। इसमें बताया कि उन्हें मार्च 2023 में जानकारी हुई कि ट्रिब्यूनल ने उन्हें 14 लाख 40 हजार रुपये के दावे के संबंध में पत्र जारी किया गया। जानकारी करने पर सामने आया कि सेक्टर-110 स्थित गांव भंगेल निवासी धीरेंद्र ने लापरवाही से ऑटो चलाते...