नोएडा, सितम्बर 19 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने बैंक की फर्जी एनओसी समेत अन्य जाली दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करने के आरोपी प्रॉपर्टी डीलर को गुरुवार शाम गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर करीब साढ़े नौ करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा किया था। पुलिस की टीमें आरोपी के साथियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं। एडिशनल डीसीपी साइबर शैव्या गोयल ने बताया कि दिल्ली के अशोक कुमार ने व्यावसायिक प्रॉपर्टी खरीदने के लिए जीशान अली, विशाल गुप्ता, जहीर अहमद समेत अन्य लोगों से संपर्क किया। आरोपियों ने सेक्टर-6 में 796 वर्ग मीटर का भूखंड बेचने का सौदा मार्च 2023 में 12.50 करोड़ रुपये में कराया। अशोक ने कई बार में आरोपियों को करीब साढ़े नौ करोड़ रुपये दे दिए। इसके एवज में आरोपियों ने बैंक की फर्जी एनओसी भी अशोक को...