नोएडा, जून 5 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। कंपनी के निदेशक ने कुछ लोगों पर धोखाधड़ी करते हुए जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज के जरिए धोखाधड़ी की है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। दिल्ली में रहने वाले कंपनी के निदेशक कमल दत्ता का आरोप है कि राजीव मुखर्जी, सुखपाल, शुभ्रा बैनर्जी और उनके पति रिवू बैनर्जी, राजदीप और संजय ने साजिश कर उनकी कंपनी की नंगली नंगला गांव स्थित भूमि को हड़प लिया। भूमि का फर्जी मालिक बनकर सुखपाल ने राजीव मुखर्जी के पक्ष में मुख्तारनामा पंजीकृत कराया। इसके बाद फर्जी दस्तावेज के जरिए धोखाधड़ी कर राजीव मुखर्जी ने इस भूमि का बैनामा शुभ्रा बैनर्जी और रिवू बैनर्जी के पक्ष में करा दिया। इस प्रक्रिया में राजदीप और संजय को गवाह बनाया गया। न्यायालय के आदेश पर बीटा द...