अयोध्या, मई 30 -- अयोध्या। थाना कोतवाली अयोध्या की पुलिस ने जालसाजी व फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन बैनामा कराने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। मामले में थाने पर रिपोर्ट दर्ज थी। पुलिस ने थाने पर दर्ज मुकदमें से सम्बंधित अभियुक्त त्रिभुवन तिवारी पुत्र कालिका प्रसाद तिवारी निवासी कूढा केशवपुर थाना कोतवाली अयोध्या को गिरफ्तार कर लिया। त्रिभुवन के उपर अपने साथियों की मद्द से ऐसी जमीन का बैनामा करने का आरोप था, जिसका स्वामित्व अभी प्रमाणित नहीं था। विवेचना में साक्ष्य मिलने पर उसे गिरफ्तार किया गया। उसके अन्य साथियों की पुलिस तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...