देहरादून, सितम्बर 23 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। फर्जी दस्तावेज जमा कर हरियाणा निवासी दो आरोपी दून से दो बुलेट बाइक लेकर फरार हो गए। आरोपियों ने फर्जी आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और फोन नंबर देकर शहर कोतवाली क्षेत्र के कारोबारी से बाइकें लीं। पीड़ित की शिकायत पर शहर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रविंद्र कुमार मल्होत्रा निवासी राजीव कॉलोनी, गोविंदगढ़ दुपहिया किराए पर देने का काम करते हैं। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 11 अगस्त को हरियाणा के मोहिंदरगढ़ निवासी उमेश सिवन ने उनसे बुलेट किराये पर ली। उमेश ने पता हाउस नंबर 4252, वार्ड नंबर 8, निकट शिव डेयरी, मोहिंदरगढ़, हरियाणा बताया। मल्होत्रा के साझेदार करण सदाना निवासी मन्नूगंज हकीकत रायनगर देहरादून से 24 अगस्त को हरियाणा के नरनौल निवासी गीतेश यादव बुलेट किरा...