लखीसराय, अगस्त 25 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए शनिवार को फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र और शैक्षणिक प्रमाण पत्रों में हेरफेर कर फर्जी दस्तावेज तैयार करने का काम कर रहे थे। एसपी अजय कुमार ने प्रेस वार्ता कर रविवार को बताया कि साइबर पुलिस के द्वारा लखीसराय थाना और सूर्यगड़ा थाना क्षेत्र से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। मामला लखीसराय थाना क्षेत्र के थाना चौक के पास स्थित किंग फोटो दुकान का है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस दुकान से फर्जी दस्तावेजों का धंधा चल रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर साइबर थाना लखीसराय की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी में दुकान...