अररिया, मार्च 4 -- अररिया, निज संवाददाता फर्जी दस्तावेज के सहारे जमीन पर कब्जा करने के प्रयास मामले में दर्ज केस के आरोपी को सोमवार को नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपी सूर्यानंद यादव ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के चरारनी गांव का रहनेवाला है।दरअसल शहर के खरैहिया बस्ती वार्ड संख्या 10 निवासी विनय कुमार का पुश्तैनी जमीन शहर के यादव कालेज के समीप है।इसी जमीन पर सूर्यानंद यादव फर्जी दस्तावेज तैयार कर कब्जा का प्रयास करने में लगे थे।इस दौरान उक्त जमीन पर कब्जा को लेकर लूट-पाट व मारपीट की घटना हुई थी।इस को लेकर पीड़ित पक्ष ने नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराया था। पुलिस के वरीय अधिकारियों के अनुसंधान में आरोपी पक्ष का दस्तावेज फर्जी साबित हुआ और घटना को सत्य पाया। इसके बाद वरीय अधिकारी ने गिरफ्तारी का आदेश दिया था।वरीय अधिकारियों के आदेश क...