महाराजगंज, दिसम्बर 12 -- नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के गांव बगहा निवासी एक व्यक्ति द्वारा दो पासपोर्ट बनाए जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर प्रशासन ने मामले की जांच स्थानीय एसआई संजय कुमार को सौंपा था। जांच में फर्जी दस्तावेज के सहारे दो पासपोर्ट बनाए जाने का मामला सामने आने के बाद एसआई संजय कुमार की तहरीर पर गुरुवार को नौतनवा थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच कार्रवाई तेज कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद बगहा गांव निवासी अशफाक खान द्वारा पासपोर्ट बनाए जाने के मामले की जांच के दौरान पासपोर्ट कार्यालय से फर्जी दस्तावेज के जरिए एक से अधिक पासपोर्ट बनाए जाने का मामला सामने आया। पुलिस की जांच में पहला पासपोर्ट 22 मार्च 2016 को पासपोर्ट कार्यालय द्...