छपरा, अप्रैल 26 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। एक ही डीड के सहारे शहर सहित गांव के कई लोगों का फर्जी दस्तावेज बना कर जमीन खरीद - बिक्री किये जाने पर सारण जिला प्रशासन की विशेष नजर है। जिला प्रशासन ने इस मामले में जांच का आदेश दिया है और दो दिनों के अंदर रिपोर्ट मांगी है। सारण जिले में जमीन के कागजातों की जालसाजी का एक बड़ा रैकेट सक्रिय होने से प्रशासन के कान खड़े हो गये हैं। इसका खुलासा तब हुआ जब पीड़ित पक्ष रजिस्ट्री कार्यालय में दस्तावेज की जांच करने के लिए आवेदन दिया। आवेदन की जांच में यह पाया गया कि इस संख्या का कोई दस्तावेज रजिस्ट्री कार्यालय में उपलब्ध नहीं है। आश्चर्य की बात है कि इस दस्तावेज का हू बहू नकल भू माफियाओं के द्वारा किया गया है और जमीन की रजिस्ट्री का भी प्रयास किया गया है । एक पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसे 9652/82 का दस्तावेज दि...